बिलासपुर: बिल्हा तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार, लिपिक और तहसीलदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर कार्यालय को आगामी दिनों तक के लिए सील कर दिया गया है, जिससे अब पेशी में आने वालों को वापस होना पड़ रहा है. कार्यालय में कामकाज बंद होने से शैक्षणिक कार्य के लिए छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिलासपुर: बिल्हा में सप्ताह में 1 दिन पूर्ण लॉकडाउन पर सहमति
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण तहसील कार्यालय बंद है. अब स्कूल में छात्र-छात्राओं को जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल-कॉलेज में प्रवेश लेने और छात्रवृत्ति के पात्र हितग्राहियों को निवास, जाति और आमदनी प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है. फिर ऐसे में विद्यार्थियों को प्रवेश की नियत तिथि पार होने का भय भी सताने लगा है.