बिलासपुर : हादसे की ये घटना सकरी थाना क्षेत्र की है. जहां करगी रोड कोटा लमकेना गांव के रहने वाले रामदयाल साहू का छोटा भाई मोहनलाल साहू सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल इलाके के शिवांगी ऑयल मिल फैक्ट्री में काम करता था. बताया जा रहा है कि मोहन अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ परिवार सहित सिरगिट्टी तिफरा के मन्नाडोल में किराये के मकान में रहता था. शिवांगी ऑयल फैक्ट्री के मालिक का कार चलाने का काम मोहनलाल करता था. शनिवार की सुबह मोहन अपने परिवार सहित उसलापुर तरफ से लमकेना गांव होते हुए बेलपान मेला घूमने जा रहा था.
कहां हुआ हादसा : इसी दौरान उसलापुर ब्रिज के नीचे तेज गति से आ रहे सीमेन्ट से भरे माजदा वाहन ने बाइक में सवार लोगों पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार मोहनलाल साहू, पत्नी ईश्वरी साहू और उसकी बेटी तृप्ति साहू के साथ नीचे गिर गए. नीचे गिरते ही तीनों की मौके पर मौत हो गई. वहीं छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई. जिसे सिम्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. सिम्स में छोटी बेटी का इलाज जारी है. फिलहाल मृतक के परिजन अस्पताल के शवगृह के पास मौजूद हैं. पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार करने ले जायेंगे.वही वाहन चालक माजदा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. जिसे पुलिस तलाश कर रही है.
Bilaspur Road Accident : तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगियां, एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत ! - एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. बाइक में सवार होकर पति पत्नी और दो बच्चे मेला घूमने जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही सीमेंट से भरी माजदा ने टक्कर मार दी. जिससे पति पत्नी और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो. वहीं चौथी घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में कार सवार ने बाइक को उड़ाया
पहले भी जा चुकी हैं जानें : बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर तखतपुर के पास मालवाहक ऑटो और हाइवा की टक्कर हुई थी. जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए थे. दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी. परिवार के लोग मालवाहक ऑटो में सवार होकर गांव जा रहे थे. उसी दौरान तखतपुर के मोछ मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि ऑटो सवार 2 युवक उछल कर सड़क से दूर जा गिरे. वहीं एक की ऑटो में दबने से मौत हुई. ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हुई थी.