छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत - Bilaspur Road Accident

बिलासपुर में बुधवार को अलग अलग दो सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत हो गई. एक युवक घायल है. जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस दोनों ही मामलों में ट्रक और हाइवा चालक की तलाश कर रही है.Bilaspur News

road accidents in Bilaspur
बिलासपुर में सड़क हादसा

By

Published : May 25, 2023, 8:50 AM IST

बिलासपुर:जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की जान चली गई. पहला मामला तखतपुर थाना अंतर्गत जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम भंवराकछार का है. जहां ट्रक ने दुपहिया वाहन को ठोकर मार दिया. इस टक्कर में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे मामले में पचपेड़ी थाना क्षेत्र में रेत से भरे हाइवा ने बाइर सवार को अपनी चपेट में ले लिया.हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया.

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:भंवराकछार का रहने वाले दीपक यादव अपने साथी ग्राम खुड़िया लोरमी के रहने वाले अभय पाठक और ग्राम सुरही के रहने वाले राजेंद्र कुमार के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान ग्राम टिंगीपुर में डीजल गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. तीनों दोस्त दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखकर वापस गांव आ रहे थे, भंवराकछार के पास पहुंचे ही थे कि लोरमी की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल चालक दीपक यादव, अभय पाठक दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. सबसे पीछे बैठा युवक दूर फेंका गया. उसका इलाज जारी है.

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जूनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायल युवक को तखतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

  1. Jhiram attack anniversary : दस साल बाद भी झीरम हमले की यादें हैं ताजा, दहशत के साये में जीते हैं ग्रामीण
  2. Dhamtari News: फेंसिंग तार में फंसी मिली मादा भालू की लाश
  3. Bijapur News: 100 बोरी सुगंधित चावल और विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सलियों का सप्लायर गिरफ्तार

हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर: बुधवार को ही पचपेड़ी थाना क्षेत्र तरफ रेत लेकर आ रहे हाइवा सीजी 04 पीसी 9722 ने मल्हार तरफ से पचपेड़ी की ओर जा रहे हीरो डीलक्स बाइक सीजी 11Aj 0251 सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया. घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर हाइवा छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान देवनाथ कुर्रे उम्र 29 साल ग्राम धरदेई पामगढ़ थाना शिवरीनारायण जांजगीर चांपा के रूप में हुई हैं. मल्हार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने हाइवा जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details