छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

माघी पूर्णिमा पर 3 दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन

बिलासपुर में माघी पूर्णिमा के अवसर पर गुरु कबीर आश्रम में तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त और संत शामिल हुए.

Three-day Sant Samagam festival organized in Maghi Purnima
तीन दिवसीय संत समागम उत्सव

By

Published : Feb 9, 2020, 8:10 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर में माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संत गुरु कबीर आश्रम में तीन दिवसीय संत समागम उत्सव का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में भक्त और संत शामिल हुए.

इस मौके पर रैली भी निकाली गई जो कबीर आश्रम से निकलकर नगर का भ्रमण करते हुए वापस कबीर आश्रम पहुंची. उसके बाद शाम को चौका आरती, सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

'400 सालों से हर साल होता है आयोजन'

कबीर आश्रम के महंत ने बताया कि 'यह आयोजन पिछले 400 वर्षों से किया जा रहा है. यहां पंथ सुदर्शन साहब जो कबीर पंथ के प्रथम वंशाचार्य थे उनकी समाधि स्थल है जहां लोग अपनी मनोकामना लिए आते हैं.' कहा जाता है कि समाधि स्थल में दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है. वर्तमान में परम पूज्य निर्मल दास साहब के सानिध्य में हर साल कार्यक्रम का आयोजन होता है.

बता दें कि माघी पूर्णिमा पर हो रहे संत समागम उत्सव में लोगों की काफी आस्था और श्रद्धा है. यहां तीनों दिन बड़ी संख्या में भक्त और संतों का तांता लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details