छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: फदहाखार जंगल में मिली 3 दिन पुरानी लाश - murder case

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के मुख्य बायपास के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. शव को देख ऐसा लग रहा है, कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंगा गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

three day old corpse found in the forest
कांस्पेट इमेज

By

Published : Jun 16, 2020, 5:23 PM IST

बिलासपुर:सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार के जंगलों में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव को पास मुख्य बायपास पर एक कार भी खड़ी मिली है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि शख्स की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है.

जंगल में मिली 3 दिन पुरानी लाश

लाश 3 दिन पुरानी बताई जा रही है. शव को देखने से हत्या का संदेह जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच में जुटी है. मृतक शख्स की पहचान मुलमुला का रहने वाला जान मैथ्यू के रूप में हुई है. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मुलमुला थाने में दर्ज है.

पढ़ें- बीजापुर: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, एक की मौत, 2 घायल

घटनास्थल के पास मृतक की कार मिली है, जिसमें रखे मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त के बाद जांच शुरू कर दी है. सिरग्गिट्टी पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि, 2 दिनों से लापता ठेकेदार फदहाखार कैसे और क्यों पहुंचा था, इसके अलावा उससे साथ कोई और भी था. साथ ही पुलिस मैथ्यू के बारे में और जानकारी इकट्ठा कर रही है. साथ ही उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है. सिरग्गिट्टी पुलिस ने इस मामले से आला अधिकारियों को भी अवगत कराया है. जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए पुलिस फिंगर एक्सपर्ट के साथ डॉग स्क्वायड की मदद भी ले रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details