छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तीन बच्चों ने मिलकर उड़ाए एक लाख रुपए, पलक झपकते ही खाली हो गई पंचायत सचिव की जेब - Theft Cases Captured On CCTV Camera

बिलासपुर के जूनापार पंचायत के सचिव ने बैंक से 1 लाख रुपए की रकम निकाली, वहीं जेब में रखे एक लाख रुपए चोरी हो गए.

सचिव की जेब से 1 लाख रुपए की हुई चोरी

By

Published : Oct 24, 2019, 9:27 AM IST

बिलासपुरःतखतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत जूनापारा के सचिव पंचायत कार्य के लिए बैंक से राशि निकालने गए थे. जहां सचिव की जेब से एक लाख रुपए की रकम चोरी हो गई. सचिव ने मामले की शिकायत थाने में की.

पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए बैंक परिसर में लगे CCTV को खंगाला है. CCTV कैमरे के फुटेज के मुताबिक तीन बच्चों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

सचिव की जेब से चोरी हुई रकम
बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे ग्राम पंचायत जूनापारा के सरपंच अंबिका प्रसाद जायसवाल और सचिव अयोध्या तिवारी दोनों पंचायत कार्य में भुगतान के लिए सेंट्रल बैंक में राशि निकालने गए थे. जहां सरपंच ने राशि निकालने के बाद सचिव को सौंप दिया. सचिव ने रकम को अपने पास रखा, लेकिन कुछ समय बाद सचिव की जेब से रकम चोरी हो गई.

पढ़ेंः-झीरम कांड में NIA का पोस्टर लगाना कई सवालिया निशान खड़े करता है: शैलेश नितिन त्रिवेदी

वारदात CCTV कैमरे में कैद
रकम चोरी होने के बाद सचिव और संरपंच ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ,बैंक के CCTV कैमरे के फुटेज की जांच की, जिसमें तीन बच्चों को चोरी की घटना को अंजाम देते हुए देखा गया. वीडियो फूटेज के मुताबिक एक बच्चे ने सचिव के जेब से पैसा निकाला और दूसरे बच्चों को थमा दिया. चोरी को अंजाम देने के बाद तीनों बच्चे बैंक परिसर से भाग निकले थे. पुलिस तीनों बच्चों की खोज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details