बिलासपुर :बीते दिनों गुंबर पेट्रोल पंप के पास सड़क पर एक युवक का शव मिला था.जिसकी शिनाख्त यश साहू निवासी लखनपुर के रूप में की गई. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरु की.जल्द ही पुलिस को सफलता मिली.यश साहू की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी.हत्या के बाद शव को रास्ते में फेंककर अपराधी मौके से फरार हो गए थे. शव मिलने की सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई थी.
कैसे हुई शव की शिनाख्त : पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्ती के लिए सभी थाना प्रभारी और जिले के सभी थानों में रेडियो मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त का प्रयास किया था. इसी दौरान शाम करीब 7 बजे मृतक के मोबाइल फोन को किसी अज्ञात आरोपी ने मृतक के दोस्त के पास छोड़ा. जिससे मृतक की पहचान यश साहू उर्फ टीनू, ग्राम लखनपुर के रूप में हुई. यश सरगुजा का रहने वाला था. जो मंगला चौक के पास किराये के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतक का चकरभाठा क्षेत्र की युवती से प्रेम संबंध था.
पुलिस ने लिया तकनीक का सहारा : इस हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटना वाली जगह के सीसीटीवी को खंगाला.साथ ही मंगला चौक के कोचिंग इंस्टिट्यूट जहां पर युवक कोचिंग करता था उसे बारीकी से देखा.तकनीक की मदद से पुलिस को पता चला कि युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती चकरभाठा में रहती है. युवती का किसी और युवक के साथ भी प्रेम प्रसंग है.लिहाजा पुलिस ने पहले युवती के दूसरे प्रेमी राहुल नामदेव के बारे में जानकारी जुटाई. राहुल नामदेव घटना वाले दिन से ही फरार चल रहा था.लिहाजा पुलिस का शक और भी गहरा हो गया.