छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: मरहीमाता मंदिर में मारपीट का मामला, आरोपी युवक एमपी से गिरफ्तार - बिलासपुर मर्डर के आरोपी

मरहीमाता मंदिर के जंगल क्षेत्र में मारपीट के बाद एक शख्स की मौत हो गई. घटना स्थल पर मिले पर्ची के टुकड़े की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

3 accused arrested from MP
एमपी से 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2021, 10:48 PM IST

बिलासपुर: मरहीमाता मंदिर में पिकनिक के दौरान हुई मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने घटना स्थल पर मिले पर्ची की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश क अनूपपुर जिले से हुई है. पुलिस के मुताबिक हत्या के मामले दो महिला सहित 8 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है. मामले में अब भी दो महिला सहित 5 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

8 आरोपियों पर केस दर्ज

यह पूरा मामला भंनवारटक के बेलगहना चौकी इलाके के मरहीमाता मंदिर का है. जहां कुछ दिन पहले युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की जांच की गई. जिसके बाद कुल 8 आरोपियों की पहचान की गई. जिसमें तीन आरोपी को पुलिस ने बुधवार को अनूपपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे हुआ था विवाद

21 फरवरी को बिलासपुर जरहाभाठा मिनी बस्ती निवासी सर्वेश मनहर और करण रात्रे मरहीमाता मंदिर गए हुए थे. यहां सभी ने पूजा पाठ की और फिर जंगल में पिकनिक मनाने चले गए. खाना बनाने के दौरान पास में खाना बना रहे युवकों से इनका विवाद हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट होने के बाद मामला शांत हो गया. कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लड़कों ने करन रात्रे की लोहे और लाठी से पिटाई कर दी. जिसमें करन रात्रे गंभीर रुप से घायल हो गया और जमीन पर गिर गया. करन के साथी उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भाग निकले.

मंदिर की रसीद से पुलिस को मिली मदद

22 फरवरी को सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य तलाश करना शुरु किया. इस दौरान उसे मंदिर में प्रवेश के लिए काटे गए रसीद का एक टुकड़ा मिला. जिसके मदद से पुलिस प्रशासन ने मंदिर में बताए गए जानकारी के आधार पर जांच शुरु की. रसीद में लिखे गए नाम पता पर जांच करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफल रही.

गिरफ्त में आए आरोपी

पुलिस ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से रवि चौधरी, कन्हैया चौधरी और रामप्रसाद चौधरी को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में 2 महिला सहित 5 आरोपी अब भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details