बिलासपुर:बिलासपुर शहर में चेन स्नेचिंग के मामले में इजाफा हुआ है. तोरवा पुलिस ने 30 जनवरी को हुए हेमुनगर बीएसएनएल टावर के पास जीनत ग्रीन विहार निवासी महिला से चेन स्नेचिंग मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने ज्वेलरी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर में चेन स्नैचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. यहां चेन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही है. 30 जनवरी को हेमुनगर में चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी. जिसके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:मुंगेली में ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश, कुल सात आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि सीमा राय अपने बेटे को स्टेशन से छोड़ कर वापस अपने घर आ रही थी, अचानक एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया और उनके गले से सोने की चैन लूट कर भाग गया. घटना की सूचना थाना तोरवा को मिलते ही पुलिस विशेष टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी में जुट गई. पुलिस ने आरोपी को राजकिशोर नगर से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना कुबूल किया और पूर्व में भी लूट की घटना को अंजाम देने की बात बताई है. लूट के सामान को खरसिया की तरफ अन्य आरोपियों को बेचना बताया. जिसकी जानकारी पर लूट किये गये सामान को खरसिया से आरोपियों से बरामद किया.
TAGGED:
एसएसपी पारुल माथुर