छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: मां महामाया के दरबार में लगा भक्तों का तांता

नए साल के मौके पर मां महामाया की नगरी रतनपुर में हजारों भक्त पहुंचे. ईटीवी भारत ने रतनपुर में मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों से बात की है.

Thousands of devotees reached  Mahamaya temple
मां महामाया के दरबार पर लगा भक्तों का तांता

By

Published : Jan 1, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 8:59 PM IST

बिलासपुर: कोरबा मार्ग में 25 किलोमीटर की दूरी पर मां महामाया की नगरी रतनपुर स्थित है . नए साल के पहले दिन भारी सख्या में भक्त मां महामाया के दर्शन के लिए पहुंचे थे. लोग मां महामाया के दर्शन के लिए घंटों कतार में इंतजार कर रहे थे. ईटीवी भारत ने रतनपुर पहुंचे भक्तों से बात की है. लोगों में नए साल को लेकर काफी उत्साह है. लोगों को नए साल से काफी उम्मीद भी है.

मां महामाया के मंदिर में भक्तों की भीड़

महामारी से जल्द मिले छुटकारा

साल के पहले दिन हजारों लोगों ने महामाया के दर्शन किए. दर्शन के दौरान ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए लोगों ने कहा कि पुराना साल कोरोना महामारी के भय के बीच गुजरा है. अब सबकी चाहत है कि जल्द इस महामारी से छुटकारा मिले. लोग इसके लिए मां महामाया से विनती भी कर रहे हैं.

पढ़ें:नए साल पर मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे श्रद्धालु

लोगों में कोरोना का भय

मंदिर पहुंचे लोगों ने बताया कि उन्होंने मां महामाया से देश और दुनिया में महामारी के संकट को जल्द खत्म करने की मन्नत मांगी है. लोग चाहते हैं कि सबके घर और जीवन में खुशहाली आए. ऐसी मान्यता है कि मां के दरबार में पहुंचकर जो भक्त सच्चे मन से कुछ मांगता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

कोरोना को लेकर सख्त निर्देश

नए साल के मौके पर महामाया के दरबार में कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए लोग नजर आए. मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता दिखी. साल के पहले दिन बिलासपुर के अन्य टूरिस्ट प्लेस पर भी लोग बड़ी संख्या में नजर आए. लेकिन कोरोना की वजह से पिछले साल की तुलना में उनकी संख्या अधिक नहीं थी. प्रशासन ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को सख्त गाइडलाइन जारी किया था जिसका असर भी साफ-साफ देखने को मिला.

Last Updated : Jan 1, 2021, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details