बिलासपुर:जिले की सिरगिट्टी पुलिस ने नाबालिग से ब्लैकमेलिंग कर अनाचार करने वाले थर्ड जेंडर लवली वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को सबूत के तौर पर आरोपी के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो मिले हैं, जिसके जरिए वो नाबालिग को ब्लैकमेल करता था. आरोपी की उम्र 22 साल है. बिलासपुर में यह पहला मामला है, जब कोई किसी थर्ड जेंडर पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं और उसे गिरफ्तार किया गया है.
अनाचार करने वाला थर्ड जेंडर हुआ गिरफ्तार थर्ड जेंडर पर आरोप है कि उसने नाबालिग को उकसा कर उसके साथ अनाचार किया फिर मोबाइल में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा. आरोप है कि वो नाबालिग के साथ अनाचार करता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था. पुलिस का कहना है कि उसने कई नाबालिगों और नवयुवकों को इसी तरह शिकार बनाया है.
मोबाइल से मिले सबूत
नाबालिग के परिवार ने थर्ड जेंडर लवली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सिरगिट्टी थाना प्रभारी शांतकुमार साहू से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बिलासपुर में अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला थाना तोरवा क्षेत्र में आया था, जहां एक युवक ने बदनामी से डर कर खुदकुशी कर ली थी. थाना प्रभारी ने बताया कि किन्नर लवली वर्मा आदतन अपराधी है, जो नवयुवकों को बहला-फुसलाकर उनसे पैसे लेने का काम भी करता था.
पढ़ें- बिलासपुर: अज्ञात आरोपी ने किसान के खाते से निकाले लाखों रुपए
बिलासपुर शहर के लिए यह पहला मामला है जब किसी थर्ड जेंडर पर इस तरह से अनाचार, ब्लैकमलिंग और अवैध वसूली का आरोप लगा है. पुलिस ने लैंगिक अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.