गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन एक बार फिर शुरू कर दिया गया है. टीकाकरण को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वैक्सीनेशन के लिए लोग सेंटर खुलने से पहले ही केंद्र पहुचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगवाने वालों की संख्या अभी भी काफी कम है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम लगातार लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक कर रही है.
18+ लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.पेंड्रा स्वास्थ्य विभाग की मदद से वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. पेंड्रा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्राम पंचायत बचारवार और ग्राम पंचायत पतगवा में टीकाकरण केंद्र बनाए गए है. जहां एपीएल,बीपीएल,और अंत्योदय कार्ड धारियों को प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीन की व्यवस्था की गई है.