छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर सिविल लाइन में चोरी, पुलिस के घर से सोने-चांदी और नकदी ले उड़े चोर - Theft in Police Quarter

चोरो ने तो अब पुलिस के घरों में चोरी कर पुलिस महकमे को चिढ़ाने भी लगी है. बीती देर रात चोरों ने बिलासपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहने वाले पुलिस जवान के घर को निशाना बनाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

bilaspur civilline
बिलासपुर सिविल लाइन में चोरी

By

Published : Aug 25, 2021, 8:18 PM IST

बिलासपुर:शहर में चोरों के हौसले इतना बुलंद है कि आम नागरिक क्या पुलिस भी इनसे नहीं बच पा रही है. वहीं बीती देर रात चोरों ने सिविल लाइन स्थित पुलिस जवान के क्वार्टर को निशाना बनाया है. अलमारी से नकद, सोने और चांदी लेकर फरार हो गया. पीड़ित आरक्षक ने सिविल थानें में शिकायत दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केंद्रीय जेल के सामने स्थित पुलिस क्वार्टर में रहने वाले आरक्षक सुरेंद्र कुमार कश्यप के मकान में चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरक्षक राखी पर्व पर अपने घर सीपत गया हुआ था, तभी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर 'चाकूबाज' की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या

घटना की जानकारी पड़ोसियों ने आरक्षक को दी. वर्तमान में आरक्षक कोर्ट ड्यूटी में है. चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. जिसके बाद चोरो ने आलमारी का ताला तोड़कर करीब 20 हजार रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात उड़ा ले गए.

वहीं पीड़ित आरक्षक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है. इस घटना ने बिलासपुर पुलिस के चौकसी की पोल खोलकर रख दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details