बिलासपुर: दिनों-दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने सिरगिट्टी के तिफरा न्यू सीएसबी कॉलोनी में सीबीएसई जनसंपर्क अधिकारी के घर को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने रज्जाब खान के घर से सामान सहित लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, कैमरा, सोने-चांदी के समान सहित लाखों के सामान पार कर दिया है. इसकी शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस जांच कर रही थी, जांच के दौरान एक व्यक्ति मंदिर के पास बैठा मिला, जिसे डॉग स्कॉड की टीम ने उसे पकड़ लिया, जिसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, चोरी की कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
बिलासपुर के तिफरा में चोरों ने जनसंपर्क अधिकारी के घर को निशाना बनाया है. चोरों ने करीब 2 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वारदात के बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है.
करीब 2 लाख का सामान पार
मामला तिफरा का है, जहां के मुकेश सीएसईबी में अधिकारी हैं. रोज की तरह वह घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर चले गये थे. जब वह ड्यूटी से घर पहुंचा तो, मकान का दरवाजा टूटा हुआ मिला, अंदर जाकर देखने पर घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला. चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी रकम चांदी के गहने, लैपटॉप, 3 मोबाइल सेट चोरी करके ले गए थे. चोरी के सामान की कीमत करीब 1 से 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस को करता रहा गुमराह
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की. इसके बाद मंदिर के पास खड़े युवक को जब डॉग स्क्वॉयड के रोजी कुत्ते ने पकड़ा तो शक के आधार पर उससे पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान वह पुलिस को अपना नाम रवि साहू बताया. शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन आखिर में उसने अपना जुर्म कबूल लिया. सिरगिट्टी पुलिस ने रवि की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है और पूछताछ में कुछ और वारदात को अंजाम देने की बात को भी स्वीकार किया है.