बिलासपुर:तखतपुर के सीएमओ शीतल चंद्रवंशी के रामा लाइफ सिटी स्थित सूने मकान में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए 18 लाख रुपए की चोरी की है. सीएमओ अपने घर कवर्धा जाने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गई थी. इसके बाद होम क्वारेेटाइन में थी. कवर्धा से शनिवार को वापस रामा लाइफ सिटी स्थित मकान पहुंची. दरवाजा खोलकर जब अंदर पहुंची तो अंदर का ताला टूटा हुआ था. साथ ही अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था. इसकी सूचना सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक को दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी सहित थाना स्टाफ मौके पर पहुंचा. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 15 दिन से मायके में थी सीएमओ
तखतपुर नगर पालिका परिषद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी सकरी स्थित रामा लाइफ सिटी में रहती हैं. वे मूलतः कवर्धा की रहने वाली हैं. उनके पति ऋषि चंद्रवंशी दुर्ग में प्रापर्टी डीलर हैं. 11 मई को सीएमओ चंद्रवंशी अपने मायके कवर्धा गईं थीं. इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया. जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 14 मई से वे होम आइसोलेशन में थीं. शनिवार को अपने भाई के साथ सकरी स्थित घर पहुंची. इसके बाद बाहर का दरवाजा खोलकर जब अंदर पहुंची तो अंदर का ताला टूटा हुआ था. साथ ही अंदर रखा सामान अस्त-व्यस्त था. चोरी हुए रकम और समान की कीमत 18 लाख से ऊपर बताई जा रही है. वहीं पाश कॉलोनी में चोरी की घटना के बाद लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है.
भिलाई में सिंपलेक्स कॉस्टिंग की डायरेक्टर से 87 करोड़ की ठगी, 13 के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल
शहर के पॉश इलाके में हुई चोरी की घटना से पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पर भी अब सवाल उठ रहे हैं. बीते दिनों जिले के एसपी ने बढ़ते अपराध के रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली थी, जिसमें साफ तौर पर चोरी, हत्या जैसे मामलों पर जल्द करवाई करने के निर्देश दिए थे. लॉकडाउन में एक ओर जहां अपराधिक मामलों में कमी आई थी. वहीं वहीं अब लॉकडाउन खुलने के बाद यह मामले पर बढ़ते नजर आ रहे हैं.