बिलासपुर: तखतपुर इलाके में लगातार हो रही चोरियों की शिकायत व्यापारी संघ ने आईजी से कि थी. अधिकारी की ओर से एक्सपर्ट टीम गठित की गई. तखतपुर में पहुंची टीम जांच कर ही रही थी, इसी दौरान दो घरों में फिर चोरी हो गई. जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला तखतपुर इलाके में भी सामने आई था. इसकी जांच के लिए पुलिस की एक्सपर्ट टीम इलाके में पहुंची थी. इस दौरान चोरों ने दो मकान में ताला तोड़कर चोरी कर फरार हो गए हैं.
टिकरापारा वार्ड नंबर 2 के रहने वाले मिथिलेश धीवर परिवार के साथ 11 जनवरी को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. शुक्रवार की सुबह पड़ोसी राघवेंद्र ने घर का दरवाजा खुला देखा. उसने मिथिलेश को फोन कर जानकारी ली. जिसके बाद घर में देखा गया तो चोरी की घटना होने की बात सामने आई. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.
पढ़ें:कोरोना वैक्सीन के पहले हकदारों के लिए इस वैक्सीनेशन सेंटर में बिछाया गया रेड कारपेट