छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुर: 2 सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना - theft in takhatpur area

बिलासपुर के ग्रामीण इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. आए दिन चोर मकानों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं. गुरुवार को 2 सूने मकानों के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

theft incident in two house of takhatpur
2 मकानों सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना

By

Published : Jan 16, 2021, 1:55 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:35 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर इलाके में लगातार हो रही चोरियों की शिकायत व्यापारी संघ ने आईजी से कि थी. अधिकारी की ओर से एक्सपर्ट टीम गठित की गई. तखतपुर में पहुंची टीम जांच कर ही रही थी, इसी दौरान दो घरों में फिर चोरी हो गई. जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला तखतपुर इलाके में भी सामने आई था. इसकी जांच के लिए पुलिस की एक्सपर्ट टीम इलाके में पहुंची थी. इस दौरान चोरों ने दो मकान में ताला तोड़कर चोरी कर फरार हो गए हैं.

टिकरापारा वार्ड नंबर 2 के रहने वाले मिथिलेश धीवर परिवार के साथ 11 जनवरी को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. शुक्रवार की सुबह पड़ोसी राघवेंद्र ने घर का दरवाजा खुला देखा. उसने मिथिलेश को फोन कर जानकारी ली. जिसके बाद घर में देखा गया तो चोरी की घटना होने की बात सामने आई. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीन के पहले हकदारों के लिए इस वैक्सीनेशन सेंटर में बिछाया गया रेड कारपेट

दुसरी घटना टिकरापारा की है. वार्ड नंबर 3 में सुरेंद्र सिंगरौल के मकान में भी चोरी हुई है. वह भी परिवार सहित 13 जनवरी को अपने गांव पथरिया गया था. सुबह पड़ोसी पंकज पांडे ने उनके घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ देखा. चोरी की सूचना पुलिस के साथ ही स्थानीय पार्षद लाल साहू को भी दी गई थी.

चल रही है घटनाओं की गहन छानबीन

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें क्षेत्र में लगातार चोरी घटना को देखते हुए टीम लगातार चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. घटना स्थलों का भी जायजा लिया जा रहा है. एक दिन में 2-2 चोरियों से इलाकें में तनाव भी है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details