बिलासपुर: जिले के मल्हार नगर पंचायत में मुख्य रोड पर स्थित शराब दुकान है. रोज की तरह कर्मचारी रात में दुकान बंद कर चले गए. देर रात में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे के दीवार को तोड़कर अंग्रेजी शराब दुकान से करीबन 7600 के आसपास नगदी और अंग्रेजी शराब की 2 बॉटल ले गए. यह पुरी घटना मल्हार मेन रोड में देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकान का है जिसमें बीती रात लगभग 3 बजे के आसपास एक अज्ञात चोर अंग्रेजी शराब दुकान की पीछे दीवार को तोड़कर सेंधमारी कर दुकान के अंदर घुस गए और काउंटर में रखे बिक्री की रकम करीबन 5900 नगद एवं 2 अंग्रेजी ऐसी ब्लैक का बॉटल ले उड़े. टोटल कीमत 7600 के आसपास है.
Bilaspur crime news शराब दुकान में सेंधमारी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर - Bilaspur crime news
Bilaspur crime news बिलासपुर जिले के मल्हार क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने शराब दुकान पर सेंधमारी कर दे. बीती रात इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए.
![Bilaspur crime news शराब दुकान में सेंधमारी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर Theft in liquor shop in Malhar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16472233-thumbnail-3x2-img.jpg)
शराब दुकान पर सेंधमारी
शराब दुकान में सेंधमारी: मल्हार शराब दुकान में रमेश यादव एवं त्रिलोक जांगड़े नाम के दो युवकों की रात में डयूटी थी. फिर भी उसके बाद अज्ञात चोर द्वारा दीवार को सेंधमारी कर चोर चोरी करने में कामयाब हो गए. इस घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को लगी, तब मौके पर बिलासपुर से डॉग स्क्वायड टीम पहुंची.
Last Updated : Sep 26, 2022, 2:13 PM IST