छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बढ़ी चोरी, एटीएम से रुपये निकालने तोड़फोड़, कपड़ा दुकान से कैश पार

Bilaspur crime news बिलासपुर पचपेड़ी थाना इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. चोरों ने एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की. कपड़ा दुकान से लगभग 50 हजार रुपये चोरी कर लिया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. Theft in Bilaspur Pachpedi police station area

Theft in Bilaspur
बिलासपुर पचपेड़ी थाना इलाके में चोरी की घटनाएं

By

Published : Dec 9, 2022, 12:33 PM IST

बिलासपुर:जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बुधवार को दो इलाकों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि चोर एटीएम से रुपये निकालने में सफल नहीं हो पाए लेकिन कपड़े दुकान से चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये पार कर दिए. पुलिस ने दोनों ही मामले में केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.Theft in Bilaspur Pachpedi police station area

चोरी की पहली घटना:मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी थाना इलाके में चोरों ने एटीएम में चोरी करने की कोशिश की. मामला क्षेत्र के SBI एटीएम का है. जहां चोरों ने एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने की कोशिश की. एटीएम से रुपये निकालने के चक्कर में चोरों ने मशीन को काफी नुकसान पहुंचाया. हालांकि काफी कोशिश के बाद भी चोर रुपये नहीं निकाल पाए. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी खंगालकर तोड़फोड़ करने वाले चोरों की तलाश कर रही है.

Bilaspur news सरकंडा में कार पार्किंग को लेकर भिड़े डॉक्टर

कपड़ा दुकान में चोरी:दूसरे मामले में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे करीब 48 हजार रुपये पार कर लिए. सुबह दुकान जाने पर इसकी जानकारी दुकान संचालक को लगी. मामले की शिकायत थाने में की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details