बिलासपुर:रविवार की रात बिलासपुर में एक कपड़ा व्यापारी के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. व्यापारी के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के गहने और कैश की चोरी की है. शिकायत मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामला दर्ज किया. मस्तूरी पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है. पूरा मामला बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.
Theft In Bilaspur: कपड़ा व्यापारी के घर लाखों के गहने और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी - बिलासपुर के जयराम नगर
Theft In Bilaspur बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के घर करीब 30 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. व्यापारी के घर से लाखों के गहने और कैश चोरी हुआ है. मस्तूरी थाना पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है.
कपड़ा व्यवसायी के घर लाखों की चोरी: बिलासपुर के जयराम नगर में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी रमेश शर्मा के घर ची हुई है. रविवार देर रात व्यापारी परिवार सहित अपने घर पर सो रहे थे. इसी दौरान अज्ञात चोर छत के जरिए घर में घुस आये. जिसके बाद चोरों ने अलमारी में रखे सोने चांदी के गहने और नगद रकम लेकर फरार हो गये. जब सुबह उठकर घर के लोगों ने सारा सामान बिखरा देखा, तब जाकर घर में चोरी होने का उन्हें पता चला. घर की अलमारी की तलाश किया तो उसमे रखे लाखों रुपये के गहने गायब थे.
अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी पुलिस: परिजनों ने चोरी का पता चलते ही पुलिस को घटना की सूचना दी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. घरवालों के मुताबिक, 40 तोला से अधिक सोना, 2 किलो चांदी समेत 50 हजार रुपये नगद चोरी की गई हैं. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये से अधिक है. मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है. बिलासपुर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है.