छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में हाई सिक्योरिटी वाली कॉलोनी में चोरी से मचा हड़कंप - सिरगिट्टी थाना क्षेत्र

बिलासपुर की रामा वैली कॉलोनी में रहने वाले जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर के घर अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया है.

chakarbhatha police station
चकरभाठा थाना

By

Published : May 18, 2022, 1:07 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के रामावेली कालोनी में रहने वाले जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर के घर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. असिस्टेंट कमिश्नर और उनका परिवार घर में ताला लगाकर गृहग्राम जांजगीर-चांपा गया था. इधर सूने मकान का ताला तोड़कर चोर ने करीब दो लाख का सामान पार कर दिया. चकरभाटा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें:रायपुर के होटल को जुआखाना बनने से पुलिस ने कैसे बचाया ?

चोरों ने कैसे दिया अंजाम:चकरभाटा के रामावेली मकान नंबर 11/ 668 में रहने वाले भूपेंद्र बहादुर जांगड़े जीएसटी विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर है. वे घर में ताला लगा कर अपने परिवार के साथ 13 मई को सुबह 9:15 बजे गृहग्राम छुईपारा जांजगीर गया था. इसी दौरान चोर ने सूने मकान में दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गया. चोर आराम से उसने एक-एक कमरे की तलाशी ली. अलमारी तोड़कर आरोपी ने सोने की चेन, चांदी की पायल और नगद 65 हजार रुपए समेत करीब दो लाख का माल चोरी कर लिया. 16 मई को वापस बिलासपुर आने पर मकान मालिक ने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है. वहीं अलमारी से सभी माल गायब थे.

पुलिस जांच में जुटी:चोरों ने जिस मकान से चोरी किया है. वह चकरभाटा थाना क्षेत्र के ग्राम रामवेली कॉलोनी में स्थित है. रामावेली कॉलोनी चारों तरफ से बाउंड्रीवॉल, दर्जनों सीसीटीवी कैमरे, गेट पर सिक्योरिटी गार्ड और आने जाने वाले हर व्यक्ति की रजिस्टर में एंट्री. इन सब सुरक्षा के बाद भी चोर चोरी करने में कामयाब रहे. माना जा रहा है कि चोर बाहर से नहीं बल्कि कॉलोनी के अंदर से ही कोई हो सकते हैं. पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि गेट से आने जाने वाले घटना के दिन कितने बाहरी लोग आए और बाहर गए.

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भी चोरी:बिलासपुर जिले में लगातार चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कई मामले ऐसे होते हैं कि जिनमें पुलिस आवेदन लेकर जांच करने की बात कहती है. एफआईआर दर्ज नहीं करती. चोर पकड़ आने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज किया जाता है. सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी सूची शर्मा किराना दुकान चलाती है. सोमवार की सुबह 10 बजे वे अपने किराना दुकान चली गई थी. घर में बड़ी बहन रूचि अकेली थी. घर में सुबह से बिजली गुल होने के कारण 11:30 बजे रुचि भी किराना दुकान चली गई.

इसी बीच किसी ने घर के अंदर घुस कर अलमारी से सोने की चेन, टॉप्स, अंगूठी और अन्य सामान समेत लाखों का माल पार कर दिया. सिरगिट्टी पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है. दिनदहाड़े चोरी की घटना ने साबित कर दिया है कि बिलासपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस पस्त नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details