छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur Theft News चोरी के 1 लाख रुपये मौज मस्ती में उड़ाए - Theft from house in Bilaspur

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के सूने मकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. theft Accused arrests in Sarkanda पुलिस ने उनसे चोरी के एक लाख रुपये के जेवर बरामद किया है. बाकी के 1 लाख रुपये उन्होंने मौज मस्ती में खर्च कर दिया. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.theft Accused arrests in Bilaspur

Bilaspur Theft News
बिलासपुर में सूने मकान से चोरी की घटना

By

Published : Dec 29, 2022, 1:55 PM IST

बिलासपुर: सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया "30 अक्टूबर के दिन बिरकोनी आशा बंद के रहने वाले जय किशन निषाद के सूने घर पर चोरों ने रेकी कर करीब 1लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर और 1लाख रुपये कैश चोरी किया था. सरकंडा पुलिस रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डबरीपारा में रहने वाले हर्ष शर्मा की गतिविधियां संदिग्ध लग रही है. जिस पर पुलिस उसे पकड़ी और पूछताथ किया. शुरू में तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर डबरीपारा मे रहने वाले दोस्त कन्हैया केवट के साथ चोरी करना कबूल किया. आरोपियों के कब्जे से जेवर तो मिल गए लेकिन कैश उन्होंने खर्च कर दिया." theft Accused arrests in Bilaspur

Bilaspur news बिलासपुर के सरकंडा में ट्रांसपोर्टर के घर से लाखों रुपये कैश और ज्वेलरी पार

सरकंडा में ट्रांसपोर्टर के घर चोरी:25 दिसंबर रविवार को बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में चोरों ने ट्रांसपोर्टर के सूने मकान को निशाना बनाया. Bilaspur theft news लाखों रुपये कैश सहित लाखों के सोने के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर इतने शातिर थे कि घर में लगे सीसीटीवी भी लेकर फारार हो गए. Transporter house stolen in Bilaspur

Raipur News: गोलबाजार जाने से पहले पढ़ ले ये खबर

रायपुर गोल बाजार में चोर गैंग: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार में चोर गैंग सक्रिय है. गोलबाजार में आए दिन चेन या झुमका चोरी की शिकायतें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस खामोश है. यही कारण है कि शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं. 24 दिसंबर को गोलबाजार थाना क्षेत्र चोरी के दो मामले सामने आए. दोनों ही मामलों में चोरों ने महिलाओं के पर्स में रखे सोने चादी के जेवर पार कर दिए गए हैं. गोलबाजार पुलिस बाहरी गैंग के चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका जता रही है. Raipur crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details