छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक के घर चोरी, आरोपी गिरफ्तार - bilaspur latest news

बिलासपुर के आसमां कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक के घर से चोरी होने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अभी भी एक आरोपी फारार है. जिसकी तलाश जारी है.

The thieves got high, stolen in the house of retired police inspector
सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक के घर में चोरी

By

Published : Nov 30, 2019, 7:54 AM IST

बिलासपुर: आसमां कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र शुक्ला के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है.

दरअसल आसमां कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक सुरेश चंद्र शुक्ला 21 नवंबर 2019 की शाम को अपने निजी काम से मकान में ताला बंद कर दिल्ली गए थे. वहीं दूसरे दिन 22 नवंबर को सुबह आसपास के पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना उन्हें तत्काल फोन पर दी, कि उनके मकान में अज्ञात आरोपियों ने धावा बोलेकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक के घर में चोरी

सुरेश चंद्र शुक्ला ने फोन के जरिए घटना की सूचना, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस टीम को मौके पर भेजकर आरोपियों की पाता साजी करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए.

साइबर सेल और फिंगरप्रिंट टीम ने किया निरीक्षण

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी ने साइबर सेल और फिंगरप्रिंट टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही आसपास लगे हुए सभी CCTV को तकनीकी टीम के साथ खंगालना शुरू किया.

मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई

इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा निवासी राजेश उर्फ गोलू पासी घटना के दिन आसपास अपने अन्य साथियों के साथ घूमते हुए पाया गया था. जिस पर पुलिस ने टिकरापारा से उसे पकड़कर पूछताछ किया. जिस पर उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया.

आसमां सिटी में रहने वाले युवक ने ही रची चोरी की साजिश

बता दें कि राजेश को उसके साथी सतीश ठाकुर जो कि आसमां सिटी फेस 2 में ही रहता है. उसने ही पुलिस निरीक्षक के मकान में ताला लगने की जानकारी दी थी. साथ ही चोरी करने के लिए बुलाया था. जिस पर राजेश उर्फ गोलू पासी अपने साथी केशव यादव, संजय खरे के साथ वहां पहुंचे थे. जहां सभी ने मिलकर मकान का ताला तोड़ा फिर मकान में रखे सोना चांदी और नकदी चोरी करके फरार हो गए . जिसमें लगभग 3 से साढ़े 3 लाख का समान चोरी हुआ था.

पढ़े:राज्य मुख्य निवार्चन आयुक्त रामसिंह ने 'जाबो वोटर' चलाने के दिए निर्देश

वहीं सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर उन्होंने भी अपराध स्वीकार कर लिया. जिनके पास से चोरी की नगदी, जेवर , सोने ,चांदी और घटना में उपयोग की गई बाइक जब्त की गई है. वहीं आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है. जबकि चोरी में शामिल एक आरोपी संजय खरे अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details