गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:शासकीय लालपुर उद्यान में उस समय हड़कप मच गया, जब अचानक एक भालू गार्डन में देखा गया. भालू कुछ समय गार्डन में घूमता रहा और उसके बाद वहां से चला गया.
लालपुर शासकीय उद्यान में घुस आया भालू गार्डन में घुस आया भालू
शुक्रवार दोपहर अचानक गौरेला के लालपुर गांव स्थित शासकीय उद्यान में एक भालू उद्यान के अंदर आ गया. जिसके बाद वहां पर हड़कप मच गया. भालू उद्यान के अंदर कुछ समय तक मौजूद था और लगभग 20 मिनट के बाद गार्डन के दूसरी ओर से निकल कर जंगल की ओर निकल गया.जब तक भालू उद्यान के अंदर था तब तक उद्यान में मौजूद कर्मचारी और मजदूर दहशत में थे. भालू के उद्यान से बाहर जाने के बाद सभी ने राहत की सास ली.
पढ़ें- जशपुर:बोकी बना प्रदेश का पहला प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत
क्षेत्र में बड़ी संख्या में हैं भालू
जंगली क्षेत्र में भालुओं की संख्या बहुत है. भालू पहले मरवाही, गौरेला, पेंड्रा के आसपास तक सीमित रहते थे, लेकिन मैदानी इलाके में भी पहुंचने लगे हैं. कोटा से लगे बेलगहना और उसके आसपास के गांवों में जंगली भालू बड़ी संख्या में आसानी से देखे जा सकते हैं. लोग जंगल में महुआ बीनने या खेतों में काम करने के लिए जाते हैं, तब भालू उन पर हमला करते हैं. अब तो यह आदमखोर होते जा रहे हैं. मरवाही, पेंड्रा सहित अनेक जगहों पर भालू लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं. लगातार घटनाएं बढऩे के कारण राज्य शासन ने जामवंत योजना शुरू की. जिसमें भालुओं का पुनर्वास किया जा रहा है.