छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: सांप के काटने से रुकने लगी थीं सांसें, डॉक्टरों ने 24 इंजेक्शन देकर बचाई जान - The man injured by the snake bite

गुदुमदेवरी गांव में सर्पदंश के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लाए गए एक शख्स को डॉक्टरों ने 24 से अधिक स्नेक वैक्सीन लगाकर खतरे से बाहर निकाल लिया है. फिलहाल मरीज को अभी भी कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

the-man-injured-by-the-snake-bite-was-saved-by-injecting-24-snake-venom
सर्पदंश से गंभीर शख्स को लगाने पड़े 24 इंजेक्शन

By

Published : Nov 19, 2020, 6:22 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:सांप जब काटने से इंसान हैरान-परेशान और बेहिसाब दर्द को झेलता है. ऐसे में यदि उसे समय पर इलाज न मिले तो जान भी जा सकती है. सांप के काटे व्यक्ति को यदि समय पर इंजेक्शन मिल जाए तो व्यक्ति की जान बच सकती है. निश्चित इंजेक्शन का डोज देकर उसे बचाया जा सकता है.

सर्पदंश से गंभीर शख्स को लगाने पड़े 24 इंजेक्शन

पेंड्रा थाना क्षेत्र के गुदुमदेवरी गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां सर्पदंश के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लाए गए एक शख्स को डॉक्टरों ने 24 से अधिक स्नैक वैक्सीन लगाकर खतरे से बाहर निकाल लिया है. फिलहाल मरीज को अभी भी कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

टहलने के दौरान सांप ने काटा

बुधवार शाम को रतन पनिका अपने मोहल्ले में टहल रहे थे. तभी उस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया. परिजन बिना किसी देरी के रतन को लेकर पेण्ड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने तत्काल रतन को जिला अस्पताल गौरेला रेफर कर दिया.

पढ़ें-दाई-दीदी क्लीनिक: देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ में शुरू, ये है खासियत

24 स्नेक वेनम इंजेक्शन का देना पड़ा डोज

डॉक्टरों ने रात से ही रतन का इलाज शुरू कर दिया और स्थिति के अनुसार एक के बाद एक करके लगभग 24 स्नेक वेनम का इंजेक्शन दिया. जिसके बाद रतन की हालत में काफी सुधार आया है. हालांकि डॉक्टरों की मानें तो अभी रतन को कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा. फिलहाल रतन कि हालत खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details