छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: पुलिस के इस रूप को देखकर भूल जाएंगे निगेटिव नजरिया - bilaspur latest news

बिलासपुर के ईदगाह चौक में एक कॉन्स्टेबल बालेश्वर तिवारी की मानवता को उजागर करता एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें कॉन्स्टेबल ठंड से कांप रहे बुजुर्ग को गर्म कपड़ा पहनाते हुए नजर आ रहा है.

पुलिस का मानवीय रूप
पुलिस का मानवीय रूप

By

Published : Dec 26, 2019, 1:49 PM IST

बिलासपुर: यूं तो कभी धौंस दिखाते हुए, तो कभी डंडा चलाते हुए पुलिस को आपने कई बार देखा होगा. ऐसे कई दृश्य देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें पुलिस का निगेटिव चेहरा नजर आता है, लेकिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो पुलिस के मानवीय पक्ष को दिखा रहा है.

वायरल वीडियो

इसे देखकर पुलिस के डंडे से डरने वाले लोगों का दिल भी पसीज जाएगा. यह दृश्य शहर के ईदगाह चौक का है, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वायरल वीडियो पुलिस के मानवीय पक्ष को उजागर करता है.

पढ़े: राजनीति जिनका कर्म और कवि जिनका ह्दय, ऐसे थे 'छत्तीसगढ़ के जनक'

दरअसल, एक गरीब दिव्यांग ईदगाह चौक पर बैठा था. उसके पैर में चोट लगी थी. वह ठंड की वजह से कांप रहा था. उस पर शहर के कॉन्स्टेबल बालेश्वर तिवारी की नजर पड़ी और उन्होंने वो कर दिखाया जो सचमुच एक इंसान को दूसरे इंसान के लिए करना चाहिए. बुजुर्ग की हालत देख उनसे रहा नहीं गया और कांस्टेबल ने ठंड से कांप रहे बुजुर्ग को गर्म कपड़ा पहनाया.

नोट:-ETV भारत इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details