बिलासपुर: चिटफंड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट ने दंडात्मक कार्रवाई पर रोक जारी रखते हुए अगली सुनवाई 4 हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है.
बता दें कि अनमोल चिटफंड कंपनी के मुख्य प्रचारक के तौर पर अभिषेक सिंह का नाम है. लेकिन कंपनी निवेशकों के रुपए लेकर भाग गई. निवेशकों ने अभिषेक सिंह समेत कई प्रचारकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. अभिषेक सिंह ने मामले में राजनांदगांव में अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है.