बिलासपुरःरतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरही डबरी में दो दिनों से लापता ग्रामीण की लाश मिली है. मृतक का नाम धन सिंह यादव है, जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है. पिपरही डबरी खूंटाघाट डैम के डुबान क्षेत्र में आता है.
बताया जा रहा है मृतक 19 मई को शाम 4 बजे खाना खाने के बाद अपने घर से निकला था, जिसके बाद से वह नहीं लौटा था. देर रात घर नहीं लौटने पर मृतक के परिजन उसे गांव के आसपास के इलाके में ढूंढने लगे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. दूसरे दिन परिजन रतनपुर क्षेत्र के खूंटाघाट बांध डुबान क्षेत्र में उसे ढूंढ रहे थे, इस दौरान उन्हें पाली क्षेत्र के पीपरही बुडान की एक डबरी में लाश तैरती नजर आई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त धन सिंह के रूप में हुई.