छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर भाई से नहीं मिल पाएंगी बहनें, रेलवे ने 68 यात्री ट्रेनों को किया रद्द - Bilaspur South East Central Railway passenger train canceled

बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रक्षाबंधन त्योहार से पहले यह यात्रियों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोड़ने का कार्य कर रही है. इसलिए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

train cancellation
ट्रेन कैंसिल

By

Published : Aug 5, 2022, 7:57 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रक्षाबंधन त्योहार से पहले यह यात्रियों के लिए बुरी खबर है. रेलवे ने नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण, रीटा स्टील साइडिंग को जोड़ने का कार्य कर रही है. इसके अलावा ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा. यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य दिनांक 06 अगस्त, 2022 से 14 अगस्त, 2022 तक किया जायेगा. इस काम के लिए रेलवे ने 68 ट्रेनों को रद्द किया है. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कैंसिल होने वाली गाड़ियां

  1. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
  5. दिनांक 09 से 13 अगस्त, 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  6. दिनांक 10 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
  7. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
  8. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
  9. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
  10. दिनांक 09 से 14 अगस्त, 2022 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
  11. दिनांक 07 से 13 अगस्त, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  12. दिनांक 06 से 13 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  13. दिनांक 06 से 13 अगस्त, 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  14. दिनांक 08 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  15. दिनांक 08, 10 एवं 13 अगस्त, 2022 को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  16. दिनांक 09,11 एवं 14 अगस्त, 2022 को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  17. दिनांक 05 से 12 अगस्त, 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  18. दिनांक 07 से 14 अगस्त, 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  19. दिनांक 08, 10 एवं 12 अगस्त, 2022 को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  20. दिनांक 09, 11 एवं 13 अगस्त, 2022 को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  21. दिनांक 08 से 13 अगस्त, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  22. दिनांक 08 से 13 अगस्त, 2022 तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  23. दिनांक 08 एवं 12 अगस्त, 2022 को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  24. दिनांक 10 एवं 14 अगस्त, 2022 को पुणे से छूटने वाली 12845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  25. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को पूरी से छूटने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  26. दिनांक 13 अगस्त, 2022 को जोधपुर से छूटने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  27. दिनांक 06 एवं 11 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  28. दिनांक 09 एवं 14 अगस्त, 2022 को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  29. दिनांक 08 एवं 09 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  30. दिनांक 11 एवं 13 अगस्त, 2022 को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  31. दिनांक 07 अगस्त, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  32. दिनांक 09 अगस्त, 2022 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  33. दिनांक 08 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  34. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  35. दिनांक 06 एवं 13 अगस्त, 2022 को मालदा से छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  36. दिनांक 08 एवं 15 अगस्त, 2022 को सूरत से छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  37. दिनांक 08 एवं 11 अगस्त, 2022 को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  38. दिनांक 11 एवं 16 अगस्त, 2022 को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  39. दिनांक 08 अगस्त, 2022 को नांदेड़ से छूटने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  40. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को संतरागाछी से छूटने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  41. दिनांक 06, 07, 09, 10 एवं 11 अगस्त, 2022 को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  42. दिनांक 08, 09, 11, 12 एवं 13 अगस्त, 2022 को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निजामुद्दीन विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  43. दिनांक 11अगस्त, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  44. दिनांक 13 अगस्त, 2022 को साईनगर शिर्डी से छूटने वाली 22893 साईनगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  45. दिनांक 11 अगस्त, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  46. दिनांक 12 अगस्त, 2022 को पुणे से छूटने वाली 12850 पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  47. दिनांक 07 अगस्त, 2022 को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  48. दिनांक 09 अगस्त, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  49. दिनांक 07 अगस्त, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  50. दिनांक 09 अगस्त, 2022 को पूरी से छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  51. दिनांक 09 से 13 अगस्त, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  52. दिनांक 09 से 13 अगस्त, 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  53. दिनांक 12 एवं 13 अगस्त, 2022 को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  54. दिनांक 14 एवं 15 अगस्त, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  55. दिनांक 08 एवं 11 अगस्त, 2022 को कोचुवेलि से छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  56. दिनांक 10 एवं 13 अगस्त, 2022 को कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  57. दिनांक 10 अगस्त, 2022 को गाधीधाम से छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  58. दिनांक 13 अगस्त, 2022 को पूरी से छूटने वाली 22974 पूरी- गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  59. दिनांक 10 एवं 11 अगस्त, 2022 को पोरबंदर से छूटने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  60. दिनांक 12 एवं 13 अगस्त, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  61. दिनांक 08 एवं 13 अगस्त, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  62. दिनांक 08 एवं 13 अगस्त, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  63. दिनांक 08 एवं 13 अगस्त, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  64. दिनांक 08 एवं 13 अगस्त, 2022 को अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  65. दिनांक 08 एवं 13 अगस्त, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  66. दिनांक 08 एवं 13 अगस्त, 2022 को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  67. दिनांक 06, 08 एवं 09 अगस्त, 2022 को कुर्ला से छूटने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  68. दिनांक 08,10 एवं 11अगस्त, 2022 को शालीमार से छूटने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details