बिलासपुरःबिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई विकास कार्य कराने का निर्यण लिया गया है. 6 महीने के अंदर अस्थायी रूप से एयरपोर्ट में सेक्योरिटी होल्ड एरिया सहित कई निर्माण कराए जाएंगे. एयरपोर्ट में डिपार्चर हॉल में कैफेटिया के साथ ऑपरेटिंग टैक्सी सर्विस की सुविधा संचालित की जाएगी. संचालन को लेकर निर्धारित प्रारूप और शर्ताें के अधीन निविदा 9 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है.
9 अप्रैल तक स्वीकार होगा निविदा
विभिन्न विकास कार्यों के लिए 9 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक टेंडर भरने का समय दिया गया है. टेंडर के लिए फार्म जामा करने के निर्देश दिए गए हैं. 500 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ फार्म जामा किया जाएगा. टेंडर का फार्म 9 अप्रैल को बंद लिफाफा में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा किया जा सकता है.