बिलासपुर : पेंड्रारोड रेल मार्ग पर भनवॉरटंक रेलवे स्टेशन के पास मरहीमाता मंदिर समिति ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से अपील की है. 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है और इस वक्त मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है. सुरक्षा के लिए मंदिर प्रबंधक ने लोगों से भीड़ कम करने की अपील की है. वहीं मंदिर प्रबंधक की मानें तो उन्हें शासन-प्रशासन से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर ये फैसला लिया गया है.
बिलासपुर: मंदिर प्रबंधक ने कोरोना को लेकर लोगों से भीड़ कम करने की अपील की - बिलासपुर न्यूज
बिलासपुर में मरहीमाता मंदिर में साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है, ऐसे में कोरोना का खतरे को देखते हुए मंदिर प्रबंधक ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में न आएं.
मरहीमाता मंदिर में साल भर भक्तों का ताता लगा रहता है. मंदिर प्रबंधक की मानें तो सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं. रविवार और बुधवार को श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है.
लेकिन इस बार कोरोना वायरस का खतरा पूरी दुनिया के साथ देश और प्रदेश में बना हुआ है. जिसे देखते हुए मंदिर प्रबंधक ने शासन के आदेश के बिना मिले ही समिति के लोगों ने बैठक कर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को कम करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही श्रद्धालु से अपील किया है कि वे अगरबत्ती और नारियल न लाएं.