छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मी से बेहाल छत्तीसगढ़, 10 जून के बाद दस्तक दे सकता है मानसून

बिलासपुर में इन दिनों तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 17, 2019, 1:31 PM IST

बिलासपुर: उफ! ये गर्मी, भीषण गर्मी से इन दिनों लोगों का हाल बेहाल है. दिनोंदिन पारा चढ़ता जा रहा है और तपिश बढ़ती जा रही है. बिलासपुर लगातार सर्वाधिक गर्म शहर के रूप में अपना रिकॉर्ड बनाये हुए है.

गर्मी से बेहाल छत्तीसगढ़

42 से 44 डिग्री के बीच पहुंचा पारा
बिलासपुर में इन दिनों तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. बीते दिनों FANI चक्रवात का प्रभाव खत्म होने के बाद मौसम विभाग ने स्पष्ट रूप से यह संकेत दिया था पूरे मई महीने में गर्मी अपने प्रचंड रूप में रहेगी.

10 जून के बाद आ सकता है मानसून
मौसम विभाग ने केरल में जून के पहले हफ्ते में मानसून आने के संकेत दिए हैं. इस लिहाज से देखें तो छत्तीसगढ़ में 10 जून के बाद ही मानसून का प्रभाव दिखेगा.

हाइब्रिड फलों से रहे दूर
बढ़ते तापमान का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. विशेषज्ञों की राय मानें तो गर्मी में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. नौजवानों की अपेक्षा बच्चे और बुजुर्ग जल्द लू और हीट स्ट्रोक के शिकार होते हैं. डॉक्टर बाजार में मिलने वाले हाइब्रिड फलों का सेवन करने से बचने की सलाह देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details