छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कर्मचारी और वकीलों के मारपीट के विरोध में गौरेला पेंड्र मरवाही तहसील का कामकाज बंद - बिलासपुर में तहसील का कामकाज बंद

रायगढ़ में पिछले दिनों तहसील परिसर में नायब तहसीलदार के साथ वकीलों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्माचारी आज प्रदेश भर में दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. सभी तहसील कार्यालय में कामकाज बंद रहा.

कर्मचारियों का प्रदर्शन
कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 14, 2022, 5:42 PM IST

बिलासपुर:रायगढ़ में पिछले दिनों तहसील परिसर में नायब तहसीलदार के साथ वकीलों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है. राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्माचारी आज प्रदेश भर में दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. सरकारी कर्मचारियों ने तहसील में सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने की मांग की है. इस दौरान गौरेला पेंड्र मरवाही तहसील कार्यलय में कामकाज बन्द रहा.

यह भी पढ़ें:रायगढ़ में वकील और कर्माचारी विवाद: पूरे प्रदेश में तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी हड़ताल पर, तहसील कार्यालय रहेंगे बंद

तहसील कार्यालय का कामकाज बंद
राजस्व अधिकारी संघ ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करते हुए कार्यलय में कामकाज बन्द रखा. राजस्व अधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद जिले कलेक्टर के पास जाकर ज्ञापन सौंपने की बात कही है. वहीं, राजस्व अधिकारियों ने ज्ञापन में कहा है कि रायगढ़ में हुए घटना में नायाब तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. सभी राजस्व न्यायालयों में 14 का सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाए.

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन
इस प्रकार की घटना की दोबारा ना हो इसे सुनिश्चित किया जाए. विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही राजस्व अधिकारियों की माने तो अगर मामले में कार्रवाई नहीं होती तो राजस्व कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन के साथ मिलकर रायपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details