बिलासपुर: शहर के चर्चित उज्ज्वला शेल्टर होम मामले में अब असम की टीम भी शामिल हो गई है. यहां रहने वाली 10 महिलाओं में से एक असम से भी थी. जिसने भी संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच के लिए शुक्रवार को असम से पुलिस की विशेष टीम सरकंडा थाने पहुंची.
उज्ज्वला होम के संचालक पर वहां रहने वाली महिलाओं ने दुष्कर्म और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे. पूरे मामले में संचालक और वार्डन की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. इसके खुलासे के बाद उज्ज्वला होम को बंद भी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने की कोशिश कर रही है, ताकि उन्हें असम ले जाया जा सके.
पढ़ें:बिलासपुर : महिला पुनर्वास केंद्र में युवतियों ने प्रताड़ना का लगाया आरोप
एक नजर उज्ज्वला शेल्टर होम केस पर
17 जनवरी को मामला सामने आया. युवतियों ने संचालक पर छेड़खानी, दुष्कर्म और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए.
18 जनवरी को पुलिस ने उज्जवला गृह के कर्मचारियों पर धारा 294, 323, 342 के तहत अपराध दर्ज किया.