छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : कोरोना वायरस से निपटने के लिए ग्राम स्तर पर टीम का गठन - गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर ने कोरोना वायरस से निपटने और व्यवस्था की निगरानी के लिए ग्राम स्तर पर कर्मचारियों की टीम बनाई गई है.

team-formed-at-the-village-level-to-deal-with-the-corona-virus-in-pendra
कोरोना से जंग

By

Published : Mar 28, 2020, 9:44 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 10:14 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिले में 24 अधिकारियों की जोनल अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई है. संबंधित अधिकारी अपने मूल दायित्व के साथ जोनल अधिकारी के दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं. नियुक्त जोनल अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्रों में सक्रियता से मॉनिटरिंग करेंगे.

कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की नई नीति

सभी जोनल अधिकारी कोरोना वायरस के संबंध में राज्य शासन और जिला प्रशासन के समय-समय पर जारी किए गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे. गांवों में सामुदायिक भवनों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे कि जरूरत पड़ने पर क्वारेंटाईन सेंटर/आइसोलेशन के लिए उपयोग किया जा सके.

नोडल अधिकारी इन कामों पर रखेंगे नजर-

  • राज्य के बाहर से आए चिन्हांकित व्यक्तियों और बीमार व्यक्तियों की सूची तैयार की जाएगी और उनकी दैनिक जानकारी विकासखंड के लिए नियुक्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रस्तुत करेंगे.
  • मनरेगा के अंतर्गत होने वाले कार्यों में राज्य शासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे.
  • शासन के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को 40 दिन की सूखी दाल और चावल वितरण की निगरानी करेंगे.
  • आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए टेक होम राशन वितरण की निगरानी करेंगे
  • प्रत्येक गांव में आपात स्थिति के लिए आरक्षित 1 क्विंटल चावल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी
  • सभी जोनल अधिकारी अपने प्रभार क्षेत्रों में हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, मितानिन और गांव के शिक्षक की टीम के नोडल अधिकारी रहेंगे
  • सभी जोनल अधिकारी अपने-अपने विकासखंड के लिए उपरोक्त गतिविधियों के संबंध में प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे.
Last Updated : Mar 28, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details