छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लग्जरी गाड़ियों से कोरोना मरीजों की सेवा कर रहा बिलासपुर का टैक्सी सर्विस मालिक

बिलासपुर में टैक्सी सर्विस मालिक अपनी लग्जरी गाड़ियों से कोरोना मरीजों की सेवा कर रहा हैं. अब तक 500 कोरोना मरीजों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचा चुके हैं. 100 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को भी उनके गांव पहुंचा चुके हैं.

Taxi service owner in Bilaspur is serving Corona patients with their luxury cars
बिलासपुर में टैक्सी सर्विस मालिक अपनी लग्जरी गाड़ियों से कोरोना मरीजों की सेवा कर रहा हैं

By

Published : May 23, 2021, 9:00 AM IST

Updated : May 23, 2021, 10:09 AM IST

बिलासपुर: कोरोना काल में समाज से कई हाथ आगे आकर लोगों की मदद कर रहे है. समाज का हर वर्ग अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से इस कठिन घड़ी में अपना अपना योगदान दे रहा है. कोई ऑटो पर ऑक्सीजन सिलेंडर फिट कर मरीजों की मदद कर रहा है, तो किसी ने अपनी दो पहिया वाहन को ही एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है. बिलासपुर में भी एक ऐसा युवा है जो फ्री टैक्सी और एंबुलेंस सर्विस देकर कोरोना संक्रमितों की सेवा कर रहा है. ऐसे ही एक युवा बिलासपुर में भी है जो अपनी टैक्सियों के जरिए कोरोना मरीजों को फ्री सेवा दे रहे हैं.

कोरोना मरीजों की सेवा कर रहा बिलासपुर का टैक्सी सर्विस मालिक

शहर के रहवासी अनुराग तिवारी अपनी टैक्सी सर्विस शहर में चलाते है. लेकिन कोरोना काल में अनुराग ने अपनी 3 लग्जरी गाडियों को कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगा दिया है. अरुण ऐसे मरीजों की सेवा करते हैं जिनके पास संसाधनों की कमी या खाने तक के पैसे नहीं होते है. उन्हे हॉस्पिटल पहुंचाने से लेकर कई बार उनके इलाज तक का खर्च अनुरात तिवारी उठाते हैं.

कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे टैक्सी सर्विस मालिक

HERO: चाचा के बाद पिता भी हो गए संक्रमित, 3 घंटे ही मिलता है सोने का समय, बचा रहे जिंदगी

3 लग्जरी गाड़ियों से कोरोना मरीजों की कर रहे सेवा

अनुराग के पास 12 गाडियां है. जिसमे से 3 गाडियों को उन्होंने केवल मरीजों और जरूरतमंदों की मदद के लिए लगा दिया है. बाकी बची गाड़ियों को टैक्सी सर्विस में लगाकर उस मुनाफे का 20 प्रतिशत हिस्सा वे कोरोना संक्रमित या जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने बैंक में जमा करतें है. समय आने पर उस राशि का जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल करते हैं. अनुराग कहते है कि पिछले साल लॉकडाउन में जब मजदूर पलायन कर रहे थे तब भी वे और उनके साथियों ने ऐसे मजदूरों को घर छोड़ने के साथ-साथ उनके लिए खाने की व्यवस्था की थी.

500 से ज्यादा मरीजों की कर चुके हैं हेल्प
अनुराग और उनके साथी अब तक 500 से अधिक मरीजों की मदद कर चुके हैं. 100 से अधिक मरीजों को दूसरे राज्यों में निशुल्क पहुंचा कर आ चुके है. एक मरीज को उन्होंने बिहार के आरा जिला में बने उनके घर तक भी छोड़ा था.

Last Updated : May 23, 2021, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details