बिलासपुर: कोरोना काल में समाज से कई हाथ आगे आकर लोगों की मदद कर रहे है. समाज का हर वर्ग अपनी अपनी क्षमता के हिसाब से इस कठिन घड़ी में अपना अपना योगदान दे रहा है. कोई ऑटो पर ऑक्सीजन सिलेंडर फिट कर मरीजों की मदद कर रहा है, तो किसी ने अपनी दो पहिया वाहन को ही एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है. बिलासपुर में भी एक ऐसा युवा है जो फ्री टैक्सी और एंबुलेंस सर्विस देकर कोरोना संक्रमितों की सेवा कर रहा है. ऐसे ही एक युवा बिलासपुर में भी है जो अपनी टैक्सियों के जरिए कोरोना मरीजों को फ्री सेवा दे रहे हैं.
शहर के रहवासी अनुराग तिवारी अपनी टैक्सी सर्विस शहर में चलाते है. लेकिन कोरोना काल में अनुराग ने अपनी 3 लग्जरी गाडियों को कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगा दिया है. अरुण ऐसे मरीजों की सेवा करते हैं जिनके पास संसाधनों की कमी या खाने तक के पैसे नहीं होते है. उन्हे हॉस्पिटल पहुंचाने से लेकर कई बार उनके इलाज तक का खर्च अनुरात तिवारी उठाते हैं.
HERO: चाचा के बाद पिता भी हो गए संक्रमित, 3 घंटे ही मिलता है सोने का समय, बचा रहे जिंदगी