बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के मुखिया अजीत जोगी और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी पर FIR दर्ज होने के मामले में प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इस पूरे मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'इस मामले में उन्हें सिर्फ शुरुआती जानकारी ही मिली है. उन्होंने कहा कि, 'इसमें किसी तरह की राजनीति और बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की गई है'.
उन्होंने कहा कि, 'पुलिस को प्रथम दृश्य में जैसी परिस्थिति दिखी उसके अनुसार ही फैसला लिया गया है'. गृहमंत्री ने कहा कि, 'जोगी परिवार के खिलाफ सरकार या पुलिस बदले की राजनीति नहीं कर रही है'. वहीं ताम्रध्वज साहू ने ये भी कहा कि, 'सारी कार्रवाई परिस्थिति के अनुसार हुई है इसमें बदले की भावना से कोई काम नहीं हुआ है'.