बिलासपुर:तखतपुर क्षेत्र में बुधवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद, गुरूवार को तखतपुर को कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. साथ ही तखतपुर के तीन किलोमीटर के क्षेत्र में किसी भी कारण से लोगों के बाहर निकलने को प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस दौरान बाजार में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी और सारी सुविधाएं होम डिलीवरी के जरिए लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी.
तखतपुर में कोरोना अलर्ट
इसी तरह से करनकापा खम्हरिया, ढनढन को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए इन गांवों की तीन किलोमीटर के परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है. प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. एक तरफ प्रवासी मजदूरों की व्यवस्था देखनी है, तो दूसरी ओर कोरोना को फैलने से भी रोकना है. इसके कारण प्रशासन को दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. तखतपुर के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटरों से चार मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और आज सुबह बाजार की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया. आवश्यक सुविधा में शामिल मेडिकल दुकानें भी बंद करा दी गईं.
उसके बाद नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद रूप तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रश्मीत कौर चावला, तहसीलदार और प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र जोशी और थाना प्रभारी ने बैठक की.