बिलासपुर:लॉकडाउन में प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकना है, जिसे रोकने के लिए तखतपुर तहसीलदार भूपेंद्र जोशी और उनकी टीम ने ऐसा तरीका अपनाया है, जो काबिले तारीफ है. वहीं दुकानदार भी खुशी-खुशी इस तरीके को अपनाकर कालाबाजारी रोकने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.
ETV भारत ने नमक की कालाबाजारी का मामला प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद इस समस्या को खत्म करने के लिए तखतपुर तहसीलदार ने बहुत ही सक्रियता से छापामार कार्रवाई भी की. इसमें शहर के तीन बड़े होलसेलर के ऊपर मूल्य से ज्यादा और बिना एमआरपी के सामान रखना पाया गया. इस पर तहसीलदार ने दुकानदारों से पांच-पांच हजार रुपए जुर्माना लिया था, जिसकी चर्चा शहरभर में चल रही है.
दुकानों में लगायी गयी सामान के दामों की लिस्ट
वहीं किराना व्यवसायियों की दुकानों पर तहसीलदार की टीम ने एक लिस्ट चिपकायी है. इस लिस्ट में नमक के मूल्य के साथ घरेलू सामनों के मूल्य भी अंकित हैं. इससे ग्राहकों को सामान खरीदने में आसानी होगी. ग्राहक जब दुकान पर जाएंगे तो वे मूल्य सूची देखकर अपना सामान खरीद सकते हैं. नगर प्रशासन के इस कदम से आम नागरिक कालाबाजारी का शिकार होने से बच रहे हैं. इस लिस्ट से दुकानदार भी संतुष्ट दिखाई दिए.