बिलासपुरः तखतपुर में गणेश विसर्जन और मोहर्रम में नगरवासियों से शांति बनाए रखने का अपील की गई. तखतपुर थाना प्रभारी राकेश चौबे ने स्थानीय व्यापारियों ,गणेश समिति, जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के साथ मिलकर इस विषय पर शांति समिति की बैठक की.
गणेश विसर्जन और मोहर्रम में शांति व्यवस्था के लिए हुई बैठक - Takhatpur police meeting for Moharram
तखतपुर थाना प्रभारी राकेश चौबे ने गणेश विसर्जन और मोहर्रम के मौके पर शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय व्यापारियों ,गणेश समिति, जनप्रतिनिधि और पत्रकार के साथ बैठक की.
![गणेश विसर्जन और मोहर्रम में शांति व्यवस्था के लिए हुई बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4391883-thumbnail-3x2-takhatpur.jpg)
शांति समिति की परिचर्चा के दौरान थाना प्रभारी चौबे ने कहा कि गणेश विसर्जन और ताजिया के समय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी लोगों को पुलिस का सहयोग और सावधानियां बरतने होगी. जिससे शहर में अनावश्यक ट्रैफिक जाम और विवाद न हो सके. इसके अलावा असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जाने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए नगर के सभी जगह पुलिस बल मौजूद रहेंगे. जिससे शांति व्यवस्था बनाई जा सके.
सुझाया गया समस्या का समाधान
इस मौके पर व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर और संरक्षक किशन सचदेव ने नगर के कुछ बातों पर प्रकाश डाला है. साथ ही गणेश विसर्जन किस प्रकार अव्यवस्था न हो इसके लिए 13 सितंबर की तारीख प्रस्तावित की गई है.