बिलासपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में लॉकडाउन चल रहा है. जिससे दिहाड़ी पर काम करने वाले गरीब मजदूर वर्ग आर्थिक संकट में आ गए हैं. ऐसे लोगों की सहायता के लिए तखतपुर के कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे इकट्ठा कर जमा किए हैं.
मुख्यमंत्री सहायता कोष में तखतपुर कांग्रेस कमेटी की मदद - मुख्यमंत्री सहायता कोष छत्तीसगढ़
तखतपुर के कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे इकट्ठा कर जमा किए हैं.
मुख्यमंत्री सहायता कोष में मदद
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने बताया कि 'ब्लॉक स्तर के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से स्वेच्छा से दी गई राशि से कुल 31 हजार 212 रुपये एकत्रित किये गए. जिसे दान स्वरूप स्वीकार कर सीएम राहत फंड में जमा कराया गया है. सहायता राशि का सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का नाम. आतमजीत सिंह मककड 6500 रुपये, शिवबालक कौशिक 5100 रुपये , परमजीत कौर हरविंदर सिंह हूरा 2100 रुपये, पुष्पा मुन्ना श्रीवास 2100 रुपये, ऐसे और भी सहायक है जिन्होंने अपनी राशि दान कर जरूरतमंदों की मदद की है.'