Takhatpur Assembly Voters Talk: तखतपुर विधानसभा के प्रत्याशी सावधान !, यहां के वोटर्स ने दी बड़ी चेतावनी
Takhatpur Assembly Voters Talk छत्तीसगढ़ में नवंबर में विधानसभा चुनाव दो चरणों में है. तखतपुर में 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होना है. चुनाव से पहले ETV भारत की टीम हर विधानसभा क्षेत्र की जनता की राय लेने पहुंच रही है. तखतपुर के मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा जानिए.
बिलासपुर:छत्तीसगढ़ मेंविधानसभा चुनाव करीब है. जनता की जनप्रतिनिधियों से अपनी-अपनी उम्मीदें हैं. कुछ क्षेत्र की जनता अपने क्षेत्र के नेता के काम से संतुष्ट है तो कुछ क्षेत्रों की जनता नेताजी से काफी नाराज दिख रही हैं. तखतपुर विधानसभा के मोहनभाठा गांव के लोगों ने ETV भारत से बात की और अपने मन की बात बताई. उन्होंने कहा कि ऐसा विधायक चाहिए जो पूरे 5 साल सक्रिए रहे और सड़क, पानी, बिजली का काम करें.
जनसंपर्क करने नहीं पहुंच रहे नेताजी:तखतपुर सीट बिलासपुर जिले की एक महत्वपूर्ण सीट हैं. यहां के मोहनभाठा गांव के एक मतदाता ने बताया कि उन्हें गांव में चुनावी माहौल नजर ही नहीं आ रहा है. यानी क्षेत्र के कांग्रेस भाजपा के विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी अब तक जनसंपर्क करने नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि गांव में पानी और साफ सफाई की समस्या है. बिजली कभी नहीं रहती है.
नहीं मिलता साफ पीने का पानी:गांव के ही एक और जागरूक मतदाता ने बताया कि बिजली की समस्या तो हैं ही. पीने के पानी की बहुत समस्या है. काफी गंदा पानी आता हैं. कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है. पानी का बिल लेने जरूर पहुंचते हैं. लेकिन साफ पानी मिल रहा है या नहीं इसके बारे में कोई नहीं पूछता हैं.
आवेदन के बाद भी नहीं मिल रहा आवास:एक और मतदाता ने कहा कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है. इसलिए उन्हें आवास चाहिए. गांव में कई लोगों को आवास नहीं मिल पाया हैं. जो हितग्राही है उन्हें आवास नहीं मिल रहा है.
सीसी रोड के साथ नाली नहीं होने से सड़क पर फैली गंदगी: मतदाता ने बताया कि गांव में एक पानी की टंकी है. लेकिन टंकी के पानी से पूरे गांव को पूर्ति नहीं होती है. आधा गांव बिना पानी के ही यहां वहां से पानी की आपूर्ति करता हैं. सीसी रोड पर पानी बहता रहता है. नाली की सुविधा नहीं है. जो नालिया है भी तो उसमें गंदगी भरी हुई हैं. बिजली की भी भारी कटौती होती हैं. वोटर्स ने कहा कि इस बार चुनाव में यहीं सब मुद्दा रहेगा. जो इन समस्याओं को दूर करेंगे. उन्हें वोट देकर विजयी बनाएंगे.
तखतपुर विधानसभा का समीकरण: तखतपुर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां के कुल मतदाताओं की संख्या 360377 है. यहां पुरुष मतदाता 182434 हैं. महिला मतदाता 177943 हैं. यहां पुरुष और महिला वोटरों की संख्या लगभग बराबर है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रश्मि सिंह ने जीत दर्ज की और विधायक बनी. लेकिन वोटर्स अपने विधायक से खुश नहीं दिख रहे हैं. कांग्रेस ने रशिम सिंह को ही दोबारा प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने धरमजीत सिंह को यहां से टिकट दिया हैं.