बिलासपुर:नगर निगम के वार्ड नंबर 10 सिरगिट्टी स्थित मणिकंचन केन्द्र में स्वच्छता दीदियों ने भाईदूज का पर्व मनाया. स्वच्छता दीदियों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भाईदूज का टीका लगाकर आरती की और उनके सुख समृद्धि की कामना की.
स्वच्छता दीदियों ने मनाया भाईदूज का पर्व
मणिकंचन केंद्र की सभी स्वच्छता दीदियों के साथ वॉर्ड पार्षद व MIC मेम्बर पुष्पेन्द्र साहू, वॉर्ड पार्षद सूरज मरकाम, वॉर्ड पार्षद रवि साहू, शिवकुमार पाल व जोन के अधिकारी राकेश यादव मौजूद रहे. उन्होंने स्वच्छता बहनों के इस तरह प्यार, स्नेह व आशीर्वाद देने के लिए शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर उनके हर दुख-सुख में सहयोग करने की बात कही.
स्वच्छता दीदियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मनाया भाईदूज पढ़ें: महासमुंद: भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना करती हैं बहन, ऐसे मनाया जाता है भाई दूज
भाईदूज का पर्व
स्वच्छता दीदियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ मनाया भाईदूज पांच दिनों तक चलने वाले दिवाली त्योहार के आखिरी दिन भाईदूज का पर्व मनाया जाता है. इसमें बहनें अपने भाइयों को टीका लगाकर लंबी उम्र की कामना करती है. भाईदूज का पर्व भाई-बहन के स्नेह,त्याग और समर्पण का प्रतीक है. इस दिन भाई-बहन अपने प्यारभरे रिश्ते को और मजबूत करते हैं. बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना करती है. भाई और बहन एक दूसरे के लिए प्रार्थना करते हैं,लंबे जीवन और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं.