छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बर्खास्त IB ऑफिसर के स्टोर से मिले चलन से बाहर हुए पुराने नोट, 6.5 लाख की करेंसी बरामद - सस्पेंड IB ऑफिसर संतोष बंजारे गिरफ्तार

बर्खास्त IB ऑफिसर संतोष बंजारे के दुकान से 500 और हजार के नोट मिले, जिसकी कीमत 6 लाख से ज्यादा की बताई जा रही है.

सस्पेंड IB ऑफिसर संतोष बंजारे
सस्पेंड IB ऑफिसर संतोष बंजारे

By

Published : Jan 13, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 2:23 PM IST

बिलासपुर:नोटबंदी के 3 साल बाद भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. बर्खास्त IB ऑफिसर संतोष बंजारे की दुकान से 1 हजार और 500 के पुराने नोट जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत 6 लाख 55 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी पूर्व ऑफिसर को रामा मैग्नेटो मॉल से पुराने नोट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

बर्खास्त IB ऑफिसर के स्टोर से मिले चलन से बाहर हुए पुराने नोट

तारबहार पुलिस ने बताया कि IB के बर्खास्त इंस्पेक्टर संतोष बंजारे की एक मॉल में कपड़े की दुकान है. उन्हें सूचना मिली थी कि बंजारे के पास बड़ी संख्या में 1000 और 500 के पुराने नोट हैं. जब दुकान में दबिश देकर तलाशी ली गई तो 6 लाख रुपए से अधिक के पुराने नोट जब्त किए गए.

1 हजार और 500 के नोट मिले
कार्रवाई के दौरान 4 साल पहले नोटबंदी के बाद बंद हो चुके 1 हजार और 500 के बंद हो चुके पुराने नोटों का बंडल मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस इस मामले को इनकम टैक्स विभाग को सौंपने की तैयारी कर रही है.

बर्खास्त ऑफिसर से पूछताछ जारी
बर्खास्त ऑफिसर से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने धारा 102 के तहत पुराने नोट जब्त कर लिए हैं. बता दें कि सस्पेंड IB ऑफिसर संतोष बंजारे को भ्रष्टाचार के मामले में लगभग एक साल पहले टर्मिनेट किया गया था.

Last Updated : Jan 13, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details