बिलासपुर: रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सूर्यकांत रजक को करोना का पहला टीका लगाया गया है. इसी के साथ धार्मिक नगरी रतनपुर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लग रहा टीका
कोरोना संक्रमण को रोकने और उसकी कड़ी को तोड़ने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी बार-बार मरीजों के संपर्क में आते हैं. जिससे समुदाय में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. वहीं इस कड़ी को तोड़ने के लिए सभी जगह सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है, लेकिन बिलासपुर के स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सूर्यकांत रजक ने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि वे पहला टीका लगवाएंगे. जिसके बाद टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने हॉस्पिटल को फूलों और रंगोली से सजाने को कहा है.