छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सूर्यकांत रजक को लगा करोना का टीका - स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सूर्यकांत रजक

बिलासपुर में 13 नए टीकाकरण केंद्रों में करोना टीका लगाने की शुरुआत हो गई है. पहला टीका रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ सूर्यकांत रजक को लगाया गया.

Suryakant Rajak
सूर्यकांत रजक

By

Published : Jan 28, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 5:17 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सूर्यकांत रजक को करोना का पहला टीका लगाया गया है. इसी के साथ धार्मिक नगरी रतनपुर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है.

टीकाकरण केंद्रों में करोना टीका

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लग रहा टीका

कोरोना संक्रमण को रोकने और उसकी कड़ी को तोड़ने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. स्वास्थ्यकर्मी बार-बार मरीजों के संपर्क में आते हैं. जिससे समुदाय में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. वहीं इस कड़ी को तोड़ने के लिए सभी जगह सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है, लेकिन बिलासपुर के स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सूर्यकांत रजक ने हिम्मत दिखाते हुए कहा कि वे पहला टीका लगवाएंगे. जिसके बाद टीकाकरण का अभियान शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह ने हॉस्पिटल को फूलों और रंगोली से सजाने को कहा है.

टीकाकरण केंद्रों में करोना टीका

पढे़ं-सड़क पर छेरछेरा धान मांगने निकले सीएम भूपेश बघेल

13 नए टीकाकरण केंद्रों में हुई शुरुआत

13 नए टीकाकरण केंद्रों में करोना टीकाकरण की शुरुआत की गई. स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार इन टीकों के परिवहन और भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी केंद्रों में टीकाकरण के लिए मॉकड्रिल और आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है. मुख्य भंडारण केंद्र से टीकाकरण केंद्र तक वैक्सीन भेजने के लिए इंसुलेटेड व्यवस्था की गई है. सभी टीकाकरण केंद्र को नजदीकी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र से जोड़ा गया है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details