छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रेमसाय ने धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश - मंत्री प्रेमसाय सिंह

प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने जिले के धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

surprise inspection of Minister Premasay at paddy procurement center in Bilaspur
मंत्री ने किया निरीक्षण

By

Published : Jan 11, 2020, 5:33 PM IST

बिलासपुर:सहकारिता मंत्री प्रेमसाय टेकाम के धान खरीदी केंद्रों पर औचक निरीक्षण से स्थानीय केंद्रों में हड़कंप मच गया. मंत्री ने स्थानीय छतौना खरीदी केंद्र में मिली शिकायत के बाद केंद्र के संचालक को सस्पेंड कर दिया है.

मंत्री ने किया निरीक्षण

केंद्र पर पहुंचे सहकारिता मंत्री अव्यवस्था और भीगे हुए धान को देखकर नाराज हुए. साथ ही प्रेमसाय ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. मंत्री ने किसानों की समस्या भी सुनी और मंडी की व्यवस्था और धान की रखरखाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

धान खरीदी शासन की प्राथमिकता : मंत्री
मंत्री प्रेमसाय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि धान खरीदी राज्य शासन की पहली प्राथमिकता है. इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details