बिलासपुर: NTPC (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम) प्लांट सीपत से होने वाले प्रदूषण को रोकने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया है. सर्वोच्च न्यायालय में NTPC ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पारित आदेश को चुनौती दी थी. कोर्ट ने याचिका को निराकृत करते हुए रेलवे और NTPC को एक महीने के अंदर कोयला परिवहन ढककर करने और प्लांट से निकलने वाले जहरीले सल्फर डाइऑक्साइड को फैलने से रोकने के लिए फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्लांट लगाने के आदेश दिए हैं. इसके लिए दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है.
केस को लेकर अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर की रश्मि सिंह, रमाशंकर और देव कुमार कनेरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें NTPC सीपत प्लांट से निकलने वाले सल्फर डाइऑक्साइड, खुले में कोयला लाने, जल और वायु प्रदूषण के साथ ही राखड़ के फैलने को रोकने की मांग की गई थी. 2014 में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को सौंप दिया था.