बिलासपुरःकृषि कानून के खिलाफ गुरुवार को देशभर में रेल रोको आंदोलन किया गया. बिलासपुर में भी इस आंदोलन का आंशिक असर देखने को मिला. आंदोलनकारियों ने रेल रोककर सीधा समर्थन तो नहीं किया लेकिन रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास किसानों के हक में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कानूनों को लाकर देशभर के किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन
आंदोलनकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन कर कृषि कानूनों के खिलाफ घोषित आंदोलन का समर्थन किया. आंदोलन में कांग्रेस, वाम दलों के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद रहे. आंदोलनकारियों ने स्पष्ट रूप से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि वे अपनी मांगों को पूरा हुए बगैर पीछे हटने वाले नहीं हैं. वहीं किसान नेता नंद कश्यप ने कहा कि किसान हित में उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस नहीं लेती. प्रदर्शन के दौरान स्टेशन क्षेत्र में एहतियातन रेलवे पुलिस की तैनाती भी देखी गई.