बिलासपुर: जिले में एक बार फिर से अंधविश्वास का मामला देखने को मिला. यहां एक ग्रामीण महिला ने अपनी जीभ काटकर बहिया महादेव शिव मंदिर में अर्पित कर दी है. रतनपुर के नेवसा गांव की एक महिला ने अपनी जीभ काट कर बहिया महादेव शिव मंदिर में अर्पित कर दी है. बताया जा रहा है कि नेवसा गांव में रहने वाली महिला रामकली सूर्यवंशी शुक्रवार तड़के सोकर उठी, जिसके बाद बहिया महादेव शिव मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना के बाद अपने ही हाथों ब्लेड से अपनी जीभ काटकर भगवान शिव को अर्पित कर दी. इस घटना के बाद महिला वही बेसुध होकर गिर पड़ी.
जीभ कटने की वजह से पूरे मंदिर परिसर में हर तरफ खून फैल गया. कुछ घंटे बाद जब अन्य लोग पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने यह नजारा देखा, जिसके बाद यहां लोगों की भीड़ जुट गई. रतनपुर में हुए अंधविश्वास के इस खेल की हर तरफ चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि ETV भारत इस तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.