पेंड्रा: मरवाही विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर और पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने एमटीओ, शस्त्रगार, वायरलेस, वस्त्रगार स्टोर का औचक निरीक्षण किया. साथ ही चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और स्वच्छता को लेकर सख्त हिदायत दिया. वहीं बैरकों में भी मुकम्मल साफ-सफाई को लेकर सख्त हिदायत दिया. सामने उप चुनाव को देखते हुए ड्यूटी पर कोताही नहीं बरतने और अपने-अपने काम को बेहतर तरीके से अंजाम देने के निर्देश दिए.
बैरकों का गहनता के साथ निरीक्षण किया मरवाही के महासमर में सीएम ने किया जीत का दावा, कहा- कांग्रेस की होगी रिकॉर्ड जीत
पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड, वस्त्रागार का विजिट किया
पुलिस अधीक्षक ने बैरक और अन्य स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ बैरक में रहने वाले पुलिस कर्मियों को भी हिदायत दिया कि बैरकों, शौचालयों में गंदगी न करें. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित एमटी शाखा, वायरलैस शाखा, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड, वस्त्रागार का विजिट किया.
लिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार उपचुनाव को लेकर जीपीएम पुलिस सजग और तैयार
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के लिए जो संसाधनों की आवश्यकता है. वह नव गठित जिला होने के कारण मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध कराया गया है. पुलिस विभाग से सम्बंधित आवश्यक संसाधन पर्याप्त हैं, जो कमियां पाई गईं हैं, उन्हें दुरुस्त करने को कहा है. जल्द ही पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाएगा. शांतिपूर्ण उपचुनाव को लेकर जीपीएम पुलिस सजग और तैयार है.