छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही में किया गया अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का शुभारंभ - Bilaspur latest news

मरवाही में बुधवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया गया, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहे. बता दें कि मरवाही में SDM कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही 1 करोड़ 67 लाख रुपयों के विकास कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया.

Sub Divisional Magistrate office inaugurated in Marwahi
मरवाही में SDM कार्यालय का शुभारंभ

By

Published : Aug 5, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:56 PM IST

बिलासपुर : मरवाही में बुधवार को अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पूजा पाठ के साथ कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान निमधा में उप और मरवाही में नए तहसील कार्यालय भवन के साथ 1 करोड़ 67 लाख रुपयों के कार्यों का भूमिपूजन किया गया.

मरवाही में किया गया SDM कार्यालय का शुभारंभ

पत्रकारों से बातचीत करते हुए चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राम वन गमन मार्ग ऐतिहासिक मार्ग है और इस मार्ग पर मरवाही का कुछ हिस्सा छूट गया है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इसके तथ्यों का सर्वे कराकर पर्यटन के नक्शे में राम वन गमन मार्ग में जोड़ा जाएगा. साथ ही महंत ने कहा कि मरवाही अब विकास की मुख्यधारा में शामिल हो गया है.

मरवाही में अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय का शुभारंभ

एसडीएम कार्यालय के शुभारंभ से मरवाही के लोगों को मिली नई सौगात

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को छत्तीसगढ़ की सरकार ने पूरा किया और बुधवार को SDM कार्यालय के शुभारंभ से मरवाही के निवासियों को एक नई सौगात मिली है. अब मरवाही के निवासियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण सम्बन्धी कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और उनका काम जल्द हो पाएगा.

मरवाही में SDM कार्यालय का शुभारंभ

मरवाही क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति

महंत ने कहा कि एसडीएम कार्यालय स्थापित हो जाने से मरवाही क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अभी पूरे सभी की निगाहें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पर है और सब मिलकर इसे आदर्श जिला बनाएंगे.

कोरोना के कारण इस बार कम दिनों का होगा विधानसभा सत्र

इस सत्र के दौरान विधानसभा में चार दिनों तक ही लगने के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सत्र कम समय का लगाया जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में अगर स्थिति सामान्य होती है तो लंबे समय का सत्र बुलाया जाएगा और सभी विषयों पर चर्चा की जाएगी.

पढ़ें:बिलासपुर: एसपी ने किया मोपका पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल से जब इस बात पर सवाल पूछा गया कि मरवाही अनुभाग राजपत्र में प्रकाशित होकर कब अस्तित्व में आएगा, तब उन्होंने कहा कि जल्दी ही मरवाही अनुभाग राजपत्र में भी प्रकाशित हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मरवाही में SDM कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही 1 करोड़ 67 लाख रुपयों के विकास कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया है, जिसमें 89 लाख 91 हजार रूपए की लागत से 9 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान, 24 लाख 12 हजार रूपए की लागत से 4 ग्राम पंचायतों में 12 चबूतरा निर्माण, 32 लाख 25 हजार रूपए की लागत से 5 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण और 21 लाख 50 हजार की लागत से 10 ग्राम पंचायतों में रंगमंच निर्माण शामिल हैं.

Last Updated : Aug 6, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details